How to choose career according to numerology (न्यूमेरोलॉजी के अनुसार करियर कैसे चुनें):
आज का ये लेख आपके लिए है आज हम आपको बताते है,न्यूमेरोलॉजी के अनुसार करियर कैसे चुनें (How to choose career according to numerology) डेट ऑफ बर्थ को कैलकुलेट करके आप किस तरह से अपने कैरियर का चुनाव कर सकते है और आपको किस करियर पाथ में जाना चाहिए कौन सी जॉब आपके लिए सबसे अच्छी है आप किस तरह के प्रोफेशन में बढ़िया कर सकते है और तो और कौन सा बिजनेस आपके लिए बने हैं ये सब कुछ आपको इस लेख में जानने को मिलेगा तो अंत तक जरूर पड़े।
सबसे पहली बात आपको उस जन्मतिथि का प्रयोग करना है, जिस दिन आपका जन्म हुआ जो आपकी ओरिजिनल जन्मतिथि है, आपको उस जन्मतिथि का प्रयोग नहीं करना है जो आप अपने डॉक्यूमेंट में लिखते है, हम उसी जन्मतिथि का प्रयोग करेंगे जिस दिन हम इस धरती पर आए हमारा जन्म हुआ।
मान लेते है आपका जन्म 28 नवंबर 1997 को हुआ है, सबसे पहले हमें इसमें से मूलांक निकालना है मूलांक क्या होता है आपकी जो डेट है उसको जोड़ कर जो भी मिलेगा वो आपका मूलांक होगा जैसे हम 28 को जोड़ते है तो 2+8=10 आएगा, अब क्योंकि इस 10 में दो नंबर है तो हमे इसे फिर जोड़ना पड़ेगा 1+0=1 अब हमें जो सिंगल नंबर मिला इसे मूलांक कहते हैं तो हमारा मूलांक हुआ 1
How to choose career according to numerology (न्यूमेरोलॉजी के अनुसार करियर कैसे चुनें:
अब दूसरा जो नंबर आपको कैलकुलेट करना है वो है आपका भाग्यांक, भाग्यांक कैसे कैलकुलेट होता है आपकी डेट ऑफ बर्थ में आपको जितने भी नंबर नजर आ रहे हैं इन सभी नंबर्स को आपको जोड़ना है और जो एक सिंगल नंबर मिलेगा उसे भाग्यांक कहते है जैसे 28/11/1997 को जोड़कर हमें 38 मिलेगा अब हमें इस 38 को जोड़ना है मतलब 3+8 = 11 और 1+1=2, तो हमारा मूलांक जो आया वह 1 है और भाग्यांक 2 है
मूलांक 1 वालो के लिए कैरियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1,10,19,28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा, मूलांक 1 वाले लोगों में जन्म से ही लीडरशिप की क्वालिटी होती है, ये लोग हमेशा बॉस बनना पसंद करते है, इनमें नेतृत्व करने का गुण जन्म से ही होता है, इन लोगो को राजनीति,प्रशानिक सेवा जैसे IAS, IPS, जैसे पदों की तैयारी करनी चाहिए, इन्हें कोशिश करनी चाहिए की ये अपना बिज़नेस करें वहाँ इन्हें सफलता ज्यादा मिल सकती है क्योंकि इन्हें किसी के अंडर कार्य करना पसंद नहीं होता, साथ ये लोग सैन्य विभाग, विधुत विभाग, आदि में भी अपना करियर बना सकते है। विस्तार में पड़े
मूलांक 2 वालों के लिए करियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा, मूलांक 2 वालो लोगों पर चंद्रमा का प्रभाव होता है जो कहीं न कही पानी से संबंधित होता है, इसलिए इन लोगो को अपना करियर भारतीय नेवी, मर्चेंट नेवी, अध्यापक,अकाउंटेंट, फैशन डिजाइनिंग जैसे जगह पर अपना अच्छा करियर बना सकते है। विस्तार में पड़े
मूलांक 3 वालो के लिए करियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3,12,21,30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा, मूलांक 3 वाले गुरु ग्रह से प्रभावित होते है, मूलांक 3 वाले लोग अपनी बातों से दूसरों को बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकते है, इन लोगो को जज, वकील, अध्यापक,लेखन कार्य, पुलिस जैसे जगह पर अपना एक अच्छा करियर बना सकते है. विस्तार में पड़े
मूलांक 4 वालों के लिए करियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4,13,22,31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा, मूलांक 4 वाले लोग एस्ट्रोलॉजी, numerology, घर की वास्तु शास्त्र, कॉलेज प्रोफेसर, मीडिया संस्थान जैसे जगह पर अपना एक अच्छा करियर बना सकते है.विस्तार में पड़े
मूलांक 5 वालों के लिए करियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5,14,23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा, मूलांक 5 वाले लोग बहुत ही खुले विचार के होते हैं, साथ ही इन्हें स्वतंत्रता बहुत ज्यादा पसंद होती है, इन लोगो को म्यूजिक, राजनीति, बीमा, बैंकिंग, अध्यापक, खेल और मार्केटिंग जैसे जगह पर अपना करियर बनाना चाहिए.विस्तार में पड़े
मूलांक 6 वालों के लिए करियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6,15,24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा, मूलांक 6 वाले लोगों में रचनात्मकता बहुत ज्यादा होती है,साथ ही ये बहुत ज्यादा बुद्धिमान ओर आत्मविश्वास से भरे होते है इन लोगों के लिए सबसे अच्छा करियर ट्रैवलिंग, थियेटर, tv में काम करना ज्यादा सूट करेगा अब क्योंकि इन लोगों में दयालुता बहुत ज्यादा होती है तो अगर ये समाज कल्याण से संबंधित कोई कार्य करते है तो इन्हें उसमें भी सफलता मिलेगी.विस्तार में पड़े
मूलांक 7 वालों के लिए करियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7,16,25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा, मूलांक 7 वाले लोगों को योगा टीचर बनना चाहिए इन्हें इन्हें अध्यापन का कार्य करना चाहिए, क्योंकि इनमें बहुत ज्यादा स्पष्टता होती है साथ ही ये लोग बड़े तार्किक किस्म के व्यक्ति होते है इन लोगों को पत्रकारिता या बीमा कंपनी जैसे जगह पर अपना करियर बनाना चाहिए
मूलांक 8 वालों के लिए करियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8,17,26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा, मूलांक 8 वाले शनि देव से प्रभावित होते है ये लोग बड़े ही गुपचुप तरीके से अपने काम को अंजाम देते है आप इन लोगों को आसानी से समझ नहीं सकते, इन लोगों को अपना करियर राजनीति, शिक्षा और सामाजिक कार्य जैसे जगह पर बनाना चाहिए इन जगह पर इन लोगो को बहुत ज्यादा तरक्की मिलने की संभावना होती है।
मूलांक 9 वालों के लिए करियर
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9,18,27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा, मूलांक 9 वाले लोगो का स्वामी मंगल होता है और इन लोगों में रिस्क लेने की बहुत ज्यादा योग्यता होती है, ये लोग बिना रुके अपने कार्यो में आगे बढ़ते जाते है , इन लोगो के लिए प्रशनिक सेवा में बहुत बढ़िया करियर रहता है साथ ही मूलांक 9 वाले लोग फोटोग्राफी, अर्टिटेक्ट और समाज कल्याण जैसे जगह पर भी अपना करियर बना सकते है
इस पुरे लेख में समझा की न्यूमेरोलॉजी के अनुसार करियर कैसे चुनें(How to choose career according to numerology) अगरआपको हमारा ये लेख पसंद आया हो इसे शेयर करे,धन्यवाद.
You can read:https://astrotalk.com/numerology-introduction/career-and-numerology
4 thoughts on “Numerology:-अपनी जन्मतिथि से करियर चुने मूलांक-भाग्यांक का जादू,How to choose career according to numerology”