Numerology मूलांक:- 6,15,24 तारीख में जन्मे लोगों के लिए बेस्ट करियर, मूलांक 6 वालो के लिए करियर

Share on

Mulank 6 walo ka career 2024:-आज हम आपको बताते है की डेट ऑफ बर्थ को कैलकुलेट करके आप किस तरह से अपने कैरियर का चुनाव कर सकते है और आपको किस करियर पाथ में जाना चाहिए कौन सी जॉब आपके लिए सबसे अच्छी है आप किस तरह के प्रोफेशन में बढ़िया कर सकते है और तो और कौन सा बिजनेस आपके लिए बने हैं ये सब कुछ आपको इस लेख में जानने को मिलेगा तो अंत तक जरूर पड़े।

Mulank 6 walo ka career 2024

Mulank 6 walo ka career 2024:-

सबसे पहली बात आपको उस जन्मतिथि का प्रयोग करना है, जिस दिन आपका जन्म हुआ जो आपकी ओरिजिनल जन्मतिथि है, आपको उस जन्मतिथि का प्रयोग नहीं करना है जो आप अपने डॉक्यूमेंट में लिखते है, हम उसी जन्मतिथि का प्रयोग करेंगे जिस दिन हम इस धरती पर आए हमारा जन्म हुआ।

हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here

मान लेते है आपका जन्म 15 नवंबर 1997 को हुआ है, सबसे पहले हमें इसमें से मूलांक निकालना है मूलांक क्या होता है आपकी जो डेट है उसको जोड़ कर जो भी मिलेगा वो आपका मूलांक होगा जैसे हम 15 को जोड़ते है तो 1+5=6 आएगा, तो आपका मूलांक हुआ 6

अब दूसरा जो नंबर आपको कैलकुलेट करना है वो है आपका भाग्यांक, भाग्यांक कैसे कैलकुलेट होता है? आपकी डेट ऑफ बर्थ में आपको जितने भी नंबर नजर आ रहे हैं इन सभी नंबर्स को आपको जोड़ना है और जो एक सिंगल नंबर मिलेगा उसे भाग्यांक कहते है जैसे 15/11/1997 को जोड़कर हमें 34 मिलेगा अब हमें इस 31 को जोड़ना है मतलब 3+4 =7 तो हमे 7 मिलेगा तो हमारा भाग्यांक हुआ 7

तो हमारा मूलांक जो आया वह 6 है और भाग्यांक 7 है

Mulank 6 walo ka career 2024;-

किसी भी व्यक्ति का जो मूलांक होता है वह आमतौर आपकी पर्सनालिटी के बारे में बताता है आपका व्यक्तित्व कैसा है, आप किस तरह से सोचते है, आपकी कौन-कौन सी आपकी स्ट्रेंथ होंगी, आपकी कमजोरी क्या होंगी ये आपका मूलांक बताता है और आपका भाग्यांक ही वो नंबर है जो वास्तव में आपका करियर पाथ बताता है की कौन सा करियर आपके लिए मस्त रहेगा या फिर किस तरह का बिजनेस आपके लिए सही है कुल मिलाकर आपका भाग्यांक आपको रास्ता बता देगा की किस रास्ते पर आपको चलना है.

Mulank 6 walo ka career 2024;-

मूलांक 6 वाले लोगों में रचनात्मकता बहुत ज्यादा होती है,साथ ही ये बहुत ज्यादा बुद्धिमान ओर आत्मविश्वास से भरे होते है इन लोगों के लिए सबसे अच्छा करियर ट्रैवलिंग, थियेटर, tv में काम करना ज्यादा सूट करेगा अब क्योंकि इन लोगों में दयालुता बहुत ज्यादा होती है तो अगर ये समाज कल्याण से संबंधित कोई कार्य करते है तो इन्हें उसमें भी सफलता मिलेगी।

Mulank 6 walo ka career 2024;-

उंगलियों में पहनने वाले कीमती पत्थर या आभूषण, फैशन डिज़ाइनर, रेशम की सामग्री, फैशन डिजाइन और घर की वास्तुकला डिज़ाइनर, ब्यूटीपार्लर, या इत्र आदि का निर्माण और बिक्री उनके लिए सफल उद्यम साबित हो सकता है

Mulank 6 walo ka career 2024;-

मूलांक 6 वालों का करियर उनकी काम करने के तरीके पर निर्भर करता है. अगर ये बेहतर ढंग से कार्य करे और सही तरह से सोच समझ कर निर्णय करते है तो ये लोग काफी आगे बढ़ते हैं. करियर में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी से ये लोग आसानी से निपट लेते है. साल 2024 इनके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है इस साल इनका करियर बेहतर तरीके से आगे बढ़ेगा. इन लोगो को नये काम और प्रोजेक्ट भी मिलेंगे.साथ ही अपने कौशल का उपयोग करने का अच्छा अवसर मिलेगा.


Share on

Leave a Comment