PPF Yojna Kya Hai:-अगर आप हर महीने 1000 रुपए जमा करते है तो आपने 1 साल में 12000 जमा किये और 15 साल में कुल 1 लाख 80 हजार जमा किये, जबकि आपको अब जो पैसा मिलेगा वो होगा 3 लाख 25 हजार 457 मतलब आपका पैसा लगभग दोगुना हो जायेगा इस योजना में और क्योंकि ये केंद्र सरकार की योजना है तो आपको 100% पैसा वापस मिलेगा
हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here
PPF Yojna Kya Hai
PPF Yojana Kya Hai:-PPF जिसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी कहा जाता है ये भारत में चलने वाली सबसे लोकप्रिय सेविंग स्कीम्स बचत योजनाओं में से है। इस योजना को केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया है जिस कारण इस योजना में निवेश किये गए पैसे सुरक्षित होते है व गारंटी के साथ आपको रिटर्न भी मिलता है । PPF का मुख्य उद्देश्य छोटे निवेश करने वाले लोगों को लाभ पहुँचाना है। इस योजना में आपको महीने का न्यूनतम 50 रुपये निवेश करना होता है और अधिकतम 12500 रुपए महीने कर सकते है.
किन लोगो के लिए है PPF
PPF योजना विशेष रुप से उन लोगों के लिए है जो share market जैसे जगह पर निवेश नहीं करना चाहते है क्योंकि वहाँ पर अधिक रिस्क होता है जबकि PPF में आपको सुरक्षित व गारंटीड रिटर्न मिलता है.
PPF में आपको टैक्स लाभ भी मिलता है, आपने जितनी भी राशि निवेश करी है और उसमें जो भी आपको रिटर्न मिलेगा उसमें आपको टैक्स देने की कोई जरूरत नहीं है जबकि शेयर मार्केट जैसी जगह से अगर आपको लाभ होता है तो आपको उसमें काफी टैक्स देना पड़ता है
PPF में जो भी ब्याज मिलेगा वो केंद्र सरकार द्वारा हर तीन महीने में बताया जाता है ज्यादातर ये ब्याज दर 7.1% रहती है आपको बता दे कि इसमें आपको चक्रवर्ती ब्याज मिलता है जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है
ये भी पड़े:- लागत 50 रुपए और amazon पर बिकता है 500 का
PPF Yojana Kya Hai और इसकी विशेषताएं
लॉक-इन अवधि: PPF की समय अवधि 15 साल की होती है क्योंकि ये एक लॉन्ग टर्म निवेश है। मतलब जो भी राशि आपने जमा करी है उसको 15 साल के बाद ही निकाला जा सकता है अगर कोई ज्यादा परेशानी होती है तो आप 5 साल के बाद थोड़ी बहुत रकम निकाल भी सकते है साथ ही अगर आप चाहे तो 15 साल के बाद इसे 5-5 साल करके कितना भी बड़ा सकते है
PPF पर ब्याज: PPF खाते में ब्याज की गड़ना हर महीने की जाती है और यह ब्याज राशि हर साल के अंत में PPF खाते में जमा की जाती है अगर आप भी PPF में निवेश करते है तो आपको प्रत्येक महीने की 5 तारीख से पहले अपने PPF खाते में राशि डाल देनी है ताकि उस महीने का ब्याज आपको मिल सकते.
न्यूनतम और अधिकतम निवेश: आपको इसमे हर महीने कम से कम 50 रुपए जमा करने है मतलब साल के 500 रुपए ओर अधिकतम महीने के 12500 रुपए मतलब साल के 1.5 लाख जमा कर सकते है.
टैक्सेशन: PPF में आपको टैक्स छूट मिलती है क्योंकि छूट-छूट-छूट (EEE) श्रेणी के अंतर्गत आता है। जिसका मतलब आपकी जमा राशि, मैच्योरिटी राशि और साथ ही अर्जित ब्याज पर टैक्स नहीं लगेगा
PPF के बदले लोन: अगर आपने PPF खाता खुलवाया है तो आप इसके बदले लोन भी ले सकते है लेकिन ये आपको खाता खोलने की तारीख से केवल तीसरे वर्ष की शुरुआत और छठे वर्ष के अंत के बीच ही मिलेगा।
ये भी पड़े :- बेटे की तबीयत खराब हुई मज़बूरी में शुरू किया ये कम अब कमाती है दिन का
योग्यता शर्तें क्या है कौन कौन PPF खाता खुलवा सकता है
1= केवल एक भारतीय निवासी ही PPF खाता खोल सकता है.
2= अगर आप NRI है तो आप PPF खाता नहीं खुलवा सकते, लेकिन अगर खाता खुलवाते समय आप भारतीय थे और और बाद में NRI बन गए है,यो आप मैच्योरिटी तक खाता जारी रख सकता है.
3 = अगर आप माता पिता है तो अपने नाबालिग बच्चों के लिए भी PPF अकाउंट खोल सकते हैं.
लेकिन आप जॉइंट PPF अकाउंट और कई सारे PPF अकाउंट नहीं खोल सकते एक व्यक्ति केवल एक PPF एकाउंट ही खोल सकता है.
PPF खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
PPF खाता खोलने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो आपको डाकखाने से या जिस भी बैंक में आप खाता खुलवाते है वहाँ से मिल जायँगे.
PPF खाता खोलने का फॉर्म– फॉर्म A के माध्यम से आप PPF खाता खुलवा सकते है जो आपको बैंक या डाकखाना में मिल जायेगा.
केवाईसी दस्तावेज – अपनी पहचान को वैरिफाई करने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस
ऐड्रेस प्रूफ- पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो
नॉमिनी फॉर्म- नॉमिनी के दाखिल करने के लिए आपको फॉर्म E लेना पड़ेगा जो आपको बैंक से मिल जायेगा.
PPF अकाउंट कैसे खोलें(How to open PPf Account)?
आप डाक घरों में या सरकारी बैंकों और ICICI, एक्सिस,HDFC आदि जैसे प्रमुख प्राइवेट बैंकों के माध्यम से भी PPF अकाउट खोल सकते हैं.
कृपया ध्यान दें:
आप एक बात याद रखे आपके द्वारा जमा पैसा बैंक अपने पास नहीं रखते बल्कि सीधे सरकार के पास जाते है बैंक केवल बिचौलिये हैं जो PPF अकाउंट को खोलने में आपकी मदद करते हैं.
अकाउंट बैलेंस को ऑफ़लाइन चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके का पालन करें:
आपको बैंक के द्वारा PPF अकाउंट के लिए एक अलग पासबुक प्रदान की जाती है जिसमें आपके अकाउंट की बैलेंस राशि को बैंक जाकर चेक कर सकते है.
यदि आपने पोस्टऑफिस के माध्यम से PPF खाता खोला है, तो आपको अपनी पासबुक को अपडेट करने के लिए उस डाकघर जाने की आवश्यकता होगी.
PPF बैलेंस का विड्रॉल
आप अपने PPF खाते में जमा राशि को 15 साल के बाद ही निकाल सकते है हालांकि, आपातकालीन मामलों में कुछ बैलेंस विड्रॉल किया जा सकता है,खाते से कुछ राशि को खाता खोलने के 6 वर्ष पूरा होने के बाद आप कुछ राशि को आपातकालीन मामले में निकाल सकते है.
PPF के बदले लोन
PPF खाते में जमा राशि के बदले आप के लोन ले सकते है, हालांकि पहला लोन बंद होने के बाद ही दूसरा लोन प्राप्त किया जा सकता है.
PPF नॉमिनेशन
अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है उस परिस्थिति में पैसा किसको दिया जाए उसके लिए आप नॉमिनेशन फॉर्म भर सकते है जो जरूरी है आप एक या एक से अधिक व्यक्तियों के पक्ष में नॉमिनेशन फॉर्म भर सकते है आपको ये भी बताना पड़ेगा किसको कितना प्रतिशत पैसा देना है अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है.
PPF ट्रांसफर
आप अपने PPF अकाउंट को बैंक से पोस्ट ऑफिस या फिर पोस्ट ऑफिस से बैंक ट्रांसफर करवा सकते है. इसे एक ही बैंक की विभिन्न शाखाओं के बीच भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
बंद PPF अकाउंट को खोलना
अगर PPF अकाउंट में प्रति वर्ष 500 रुपये अपने खाते में नहीं डालते है तो आपका खाता बबंद हो जायेगा और उसे दुबारा खुलवाने के लिए आपको 50 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा इसीलिए हर महीने कम से कम 50 या एक साल में कुल मिलाकर 500 रुपए जरूर डाले, अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने की एप्लीकेशन डाकघर या बैंक शाखा में जमा की जानी चाहिए जहां अकाउंट है.
PPF अकाउंट को बंद करना
अगर आप अपने PPF अकाउंट को खोलते है तो याद रहे की 5 वर्ष से पहले बंद करने की अनुमति नहीं है,इसे केवल विशिष्ट आधारों पर बंद किया जा सकता है जैसे कि खाताधारक को या परिवार को कोई खतरनाक बीमारी होती है, इन आधारों पर खाता बंद करने के लिए मेडिकल दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
PPF अकाउंट की अवधि बढ़ाना
PPF अकाउंट 15 वर्षों के बाद मैच्योर होता है जिसमें मैच्योरिटी के समय, व्यक्ति के पास अवधि को 5 साल की ब्लॉक के साथ बढ़ाने का विकल्प होता है.
3 thoughts on “केंद्र सरकार की ये योजना आपके पैसों को इतने साल में दोगुना कर देगी”