Success story:- किसानों का मसीहा “नियो स्प्रे पंप” घंटो का काम मिनटों में खत्म

Share on

Yogesh Gawande NIYO Spray Pump :- छोटे भाई को पीठ में कीटनाशक ड्रम को रखने के कारण गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा बड़े भाई ने 5 लाख का लोन लिया और 3 करोड़ की कंपनी बना दी.

हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here

Yogesh Gawande NIYO Spray Pump founder success story:-

छोटा भाई अपने खेतों में कीटों को हटाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करता था लेकिन धीरे धीरे छोटे भाई की पीठ में कीटनाशक ड्रम को रखने के कारण गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा इसी घटना से प्रेरित होकर बड़े भाई Yogesh Gawande ने एक ऐसी कीटनाशक छिड़काव मशीन विकसित करी जिसको पहिये से चलाया जाता है और कीटनाशक छिड़काव करने वाले व्यक्ति को कोई बीमारी नहीं होती है।

 

Yogesh Gawande NIYO Spray Pump

पैसों की तंगी की वजह से मशीन को बनाने के लिए बड़े भाई Yogesh Gawande को 5 लाख रुपये का कर्जा भी लेना पड़ा और 5 से 6 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद उन्होंने वो मशीन बना ली और खुद भी प्रयोग किया और दूसरों को भी मशीन बेची और आज 3 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनी बना दी जिसका नाम है नियो फॉर्म टेक

आज हम जिस व्यक्ति की कहानी आपको आपको बता रहे है उनका नाम है Yogesh Gawande जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले 29 वर्षीय युवा किसान है

ये भी पड़े:- घर से शुरू करे ये बिजनेस,सिर्फ 5000 रुपए से और कमाई लाखों में

एक इंटरव्यू में Yogesh Gawande ने अपनी पूरी यात्रा के बारे में बताया की किस तरह से उन्होंने ये कंपनी शुरू की और उनका उद्देश्य था की किसानों को ऐसी मशीन दी जाए, जिससे वह कीटनाशक को छिड़काव भी कर सके और उन्हें कोई परेशानी भी न हो, योगेश गावंडे खुद भी एक किसान परिवार से आते हैं.

Yogesh Gawande ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करी है जब उनके छोटे भाई कीटनाशक विषाक्तता हो गई थी, तब उन्होंने एक मशीन बनाने की सोची जिसमें उनके पूरे परिवार ने उनका बहुत साथ दिया और उन्होंने ऐसी मशीन बनाई जिसे आसानी से चलाया जा सके और लोगों को लोडिंग के जोखिम से बचाया जा सके

ये भी पड़े:- लागत 50 रु, 500 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है 

साल 2017 में Yogesh Gawande भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट जिसे (BYST) के नाम से जाना जाता है उनके संपर्क में आए, जिसके बाद BYST की मदद से योगेश गावंडे को 5 लाख रुपये का लोन मिला, और फिर उन्होंने मशीन बनाना शुरू किया, और आस पास के लोगो को भी मशीन बेचना शुरू किया

लक्ष्मी वेंकटरामन वेंकटेशन BYST के संस्थापक और प्रबंध ट्रस्टी है, वो बताते है की योगेश ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और फिर कॉलेज में एक स्प्रे पंप का प्रोटोटाइप बनाया। इससे प्रभावित होकर कॉलेज प्रशासन ने भी योगेश को सम्मानित किया गया। BYST के वित्तीय और व्यावसायिक सहयोग से योगेश गावंडे ने नियो फॉर्मटेक नामक कंपनी की स्थापना की।

ये भी पड़े :- केंद्र सरकार की ये योजना आपके पैसों को इतने साल में दोगुना कर देगी

Yogesh Gawande के द्वारा बनाई गई मशीन पहियों पर चलती है, उनके इन स्प्रे पंपों से जो विकलांग किसान है ऐसे किसान जिन्होंने खेती के दौरान दुर्घटना में अपने पैर या हाथ खो दिया था ऐसे किसान भी अब खेतों में आसानी से कम कर सकते है.

Yogesh Gawande NIYO Spray Pump:-

Yogesh Gawande की बनाई मशीन पारंपरिक छिड़काव मशीनों से ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें 4 स्प्रे पाइप लगे है जिससे एक बार में फसल का एक बड़ा क्षेत्र कवर हो जाता है।

कितने NIYO Spray Pump बेचे ?

Yogesh Gawande ये भी बताते है की 2019 से अब तक वह 5 हजार स्प्रे पंप मशीन बेच चुके हैं. भारत के कई राज्यों में उनकी बनाई मशीन बिकती है यहाँ तक की एक विदेशी कंपनी सिनी काकू एग्रो के साथ भी योगेश गावंडे ने एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं और Niyo Spray Pump का एक नमूना स्प्रे पंप भेजा हैं।

Yogesh Gawande NIYO Spray Pump

Niyo Spray Pump price:-

Yogesh Gawande द्वारा बनाया गया जो मैनुअल Niyo Spray Pump है उसकी कीमत 10 हजार रुपये है, जबकि टॉप मॉडल 30 हजार रुपये का है। योगेश गावंडे की कंपनी में 100 लोग काम करते है और वो आगे अपने इस बिजनेस को और भी बढ़ाने की तैयारी कर रहे है।

ये भी पड़े :- 500 रुपए महीने कमाने वाले ने 4 हजार करोड़ की कंपनी बनायी


Share on

2 thoughts on “Success story:- किसानों का मसीहा “नियो स्प्रे पंप” घंटो का काम मिनटों में खत्म”

Leave a Comment