उत्तराखंड के कलाकारों की फिल्म The Moon Trip को मिले 12 इंटरनेशनल ग्लोबल अवॉर्ड्स

Share on

The Moon Trip Short Film Uttarakhand wins 12 awards at International Global Awards:

Uttarakhand के कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्म The Moon Trip Short Flim को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 12 ग्लोबल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। यह फिल्म अपनी बेहतरीन कहानी और अभिनय के कारण दुनिया भर में पहचान बना रही है, जिससे Uttarakhand के कलाकारों का नाम रोशन हुआ है।

The Moon Trip Short Film Uttarakhand wins 12 awards
Image Credit : Social Media

उत्तराखंड के कलाकारों की फिल्म The Moon Trip short film को मिले 12 इंटरनेशनल ग्लोबल अवॉर्ड्स:

Uttarakhand में प्रतिभाशाली कलाकारों की कोई कमी नहीं है। आज प्रदेश के कई कलाकार देश और दुनिया के फिल्म उद्योग में अपनी खास पहचान बना रहे हैं। वे अपनी कला और हुनर के दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छा रहे हैं, जिससे राज्य का नाम गर्व से ऊंचा हो रहा है।

Dell Laptop:- इतने कम पैसों में इससे अच्छा लैपटॉप कहीं नहीं मिलेगा : Click Here

स्थानीय कलाकारों द्वारा सीमित संसाधनों के साथ बनाई गई शॉर्ट फिल्म The Moon Trip short film ने फिल्म फेस्टिवल्स में बड़ी पहचान बनाई है। पिछले मंगलवार को सेंटियागो इंटरनेशनल ग्लोबल अवॉर्ड्स में इस फिल्म को 12 महत्वपूर्ण पुरस्कार मिले। इनमें बेस्ट फिल्म के साथ-साथ, प्रिंस परसाल को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग्स के अवॉर्ड्स दिए गए। इसके अलावा, इस फिल्म ने बेस्ट एडिटर, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और बेस्ट सिंगर के पुरस्कार भी जीते। सरोज परसाल को बेस्ट प्रोड्यूसर, जावेद हुसैन को बेस्ट एक्टर और कौशल साह को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के खिताब से नवाजा गया। वहीं, दानिश शास्त्री और मनोज चौनियाल को बेस्ट सिनेमेटोग्राफर का सम्मान प्राप्त हुआ।

अपनी जन्मतिथि से करियर चुने मूलांक-भाग्यांक का जादू : Click Here

प्रारम्भ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है फिल्म:

इस फिल्म का निर्माण प्रारम्भ प्रोडक्शंस के तहत हुआ, जिसका लेखन और निर्देशन प्रिंस परसाल ने किया है। उनकी माता सरोज परसाल इस फिल्म की निर्माता हैं, और इसका मूल विचार पवन कुमार द्वारा दिया गया था। जावेद हुसैन, अजय पवार, भूपेश मेहरा और कौशल साह ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। छायांकन का काम दानिश शास्त्री और मनोज चौनियाल ने बेहतरीन तरीके से किया, जबकि नीरज डालाकोटी ने असिस्टेंट डायरेक्टर और पवन कुमार ने प्रोडक्शन हेड के रूप में काम किया।

उत्तराखंड सरकार ने जारी D.El.Ed 2024 की अधिसूचना 650 सीटे Click Here

The Moon Trip Short Film :- Click Here

अपनी जन्मतिथि से जाने कैसी होंगी आपकी Love Life : Click Here


Share on

Leave a Comment