Success Story of Animal APP दो लड़कियों ने मिलकर जानवर बेचने का काम शुरू किया और बना दी 550 करोड़ की कंपनी 80 लाख किसान इनसे खरीदते है जानवर

Share on

दो लड़कियों ने मिलकर जानवर बेचने का काम शुरू किया और बना दी 550 करोड़ की कंपनी 80 लाख किसान इनसे खरीदते है जानवर।

Successful Indian startup:

आज हम आपको बताने है नीतू यादव और कीर्ति जांगड़ा की कहानी जिन्होंने गाय भैंस जैसे जानवर बेचकर 550 करोड़ की कंपनी बना दी, इन दोनों ने Animal के नाम से कंपनी बनाई जो एक Successful Indian startup है और देश के 80 लाख किसानों की परेशानी का समाधान कर रही है.

successful indian startup
image credit forbsindia.com

Successful Indian startup की लिस्ट में आज हम आपको Animal APP के बारे में बताने वाले है:-

नीतू और कीर्ति को ये बात बहुत अच्छे से पता थी की भारत में रहने वाले किसान और उनके दूध देने वाले जानवरों के बीच एक बहुत अच्छा रिश्ता होता है,इसलिए दोनों लड़कियो ने मिलकर एक ऐसा ऐप्प बनाने की सोची जो किसानों को फायदा पहुचाये, इन दोनों के अलावा इनकी टीम में डिजाइनर अनुराग और डिजाइनर लिबिन वी बाबू भी शामिल हैं. 2019 में इन लोगों ने गुरुग्राम में इस एप को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया और आज ये एक Successful Indian startup की लिस्ट में अपना नाम बनाता है

हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here

Google Play Store पर इस एप्प के 1 करोड़ से ज्यादा  डाउनलोड है जो आप नीचे देख सकते है

Successful Indian startup
image credit google play store

550 करोड़ रुपये साल का कमाता है ये Successful Indian startup:-

नीतू और कीर्ति ने इस स्‍टार्टअप को एक छोटे से कमरे से शुरू किया था.और आज उनका यही स्‍टार्टअप उन्हें साल का 550 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाकर देता, 2019 में एप्प को लांच करने के बाद इस ऐप्प के माध्यम से देश में लगभग 4000 करोड़ रुपये में 8 लाख जानवर खरीदे और बेचे गए हैं.

कीर्ति और नीतू इस देश में किसानों के लिए कुछ करना चाहते थे इसलिए उन्होंने डेयरी उद्योग में काम करने की सोची और उसमें बदलाव भी लाया.कीर्ति और नीतू ने ऐसे ही एप्प को लांच नहीं किया बल्कि उन्होंने पहले देश के किसानों से काफी बात करी उनकी क्या परेशानी है, उन्हें क्या क्या सहना पड़ता है, किस तरह की परेशानी मौजूद है पशुओं के बाजार में और बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद उन्होंने एप को लॉन्‍च किया

इस Successful Indian startup ने बहुत सारी प्रतियोगिता में जीते कई सारे पुरस्‍कार:-

नी‍तू और कीर्ति ने अपने इस एनिमल एप को बहुत सारी प्रतियोगिता में लोगों के सामने पेश किया और दिखाया और फिर उनके इस एप ने बहुत सारे ईनामो को अपने नाम कर लिया. 2019 में अपने इस जानवरो के एप्प का बिजनेस को शुरू करने से पहले, दोनों लड़कियों ने बहुत सारे किसानों के बीच एक सर्वे भी किया था. किसानों को उनका ये एप्प बहुत ज्यादा पसंद आया जिससे कीर्ति और नीतू दोनों को आत्मविश्वास बहुत ज्यादा बढ़ गया कि उन्होने जो काम किया है वो बहुत अच्छा है ओर इससे किसानों को बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी और उनके जीवन का एक मकसद भी पूरा होगा

कई बड़ी-बड़ी कंपनी ने इनमें इन्वेस्ट किया है जिससे ये एक Successful Indian startup बना:-

किसी भी कंपनी को अपने बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसे की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो बाकी बड़ी-बड़ी कंपनी पैसा इन्वेस्ट करती है इसी तरह एनिमल एप्प में भी कई कंपनी ने इन्वेस्ट किया है एनिमल एप्प की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अब तक सिकोइया, नेक्सस, रॉकेटशिप जैसी कुछ बड़ी कंपनियों और इनवेस्‍टर्स से उसने 160 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जिससे इस startup की गिनती Successful Indian startup में होती है

कितने किसान जुड़े है उनके इस एप्प से:- 

देश के लगभग 80 से 90 लाख किसान इस एप्प से जुड़े है, अगर हम बात करे आज के समय की तो लगभग 80 लाख किसान एनिमल से जुड़े हुए हैं और लगभग 8 लाख से 9 लाख जानवर खरीदे और बेचे जा चुके हैं.

अमेजन, जोमैटो और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी बड़ी कंपनी से नीतू और कीर्ति को बहुत कुछ सीखने को मिली. नीतू और कीर्ति के बनाये इस ऐप के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आस पास कौन जानवर को खरीद रहा है और कौन बेच रहा है,ये एप्प 100 किलोमीटर का दायरा कवर करता है और आप अपने आस पास के लोगो से संपर्क कर सकते हैं और इस तरह एक पालतू जानवर खरीद सकते हैं.

ये भी पड़े :- Indore की चंद्रिका घेरा दीक्षित जी, जो बनना चाहती थी Air Hostess पर बन गई Vada Pav Girl। Haldiram से जॉब छूट के कारण उन्हें पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा। जब इन्होंने रिश्तेदार और दोस्त से पैसा मांगा पर किसी ने इनकी हेल्प नहीं कई

ये भी पड़े :- इस  बिजनेस आइडिया में आपको कुछ हजार रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे और आप महीने का लाखों रुपये इस बिजनेस आइडिया से कमा सकते हैं


Share on

4 thoughts on “Success Story of Animal APP दो लड़कियों ने मिलकर जानवर बेचने का काम शुरू किया और बना दी 550 करोड़ की कंपनी 80 लाख किसान इनसे खरीदते है जानवर”

Leave a Comment