Small investment Business Idea: Amazon जैसी जगह पर तो ये 500 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है जबकि इसकी लागत मुश्किल से 50 रु भी नहीं आती है
Small investment Business idea:-
अगर आप नौकरी करके थक गए हो या फिर आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है तो आज हम आपके लिए एक और बिजनेस आईडिया लाये है,आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो हर घर में खाई जाती है और बच्चों को तो बहुत ज्यादा पसंद होती है साथ ही बड़े भी इसके दीवाने होते है, इस बिजनेस को करके आप आराम से हर इतनी कमाई तो कर ही सकते है जितने आपको नौकरी भी नहीं मिलेंगे।
हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here
Small investment Business idea Murmura making:-
Amazon जैसी जगह पर तो ये 500 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है जबकि इसकी लागत मुश्किल से 50 रु भी नहीं आती है,आज हम आपको मुरमुरा मेकिंग के बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसको अंग्रेजी में (Puffed Rice) भी कहते है, मुरमुरा को पश्चिम बंगाल, बिहार जैसी जगह पर झाल मुरी बोला जाता है, मुंबई में इसको भेलपूरी तो बेंगलुरु में चुरमुरी बोलते है। मुरमुरे का प्रयोग भगवान जी की पूजा में प्रसाद चढ़ाने के लिए भी किया जाता है
आज हम आपको बताने वाले है की मुरमुरा बनाने में कितनी आएगी लागत?
भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की रिपॉर्ट के अनुसार मुरमुरे के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 3 लाख रूपये खर्च करने पड़ेंगे
इस Small investment Business idea की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है भारत सरकार की एक योजना है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना इसके तहत आपके द्वारा लोन लिया जा सकता है। जो आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक से जाकर पता कर सकते है।
मुरमुरा Business idea एक ऐसी चीज है जिसकी खपत आपको देश के कोने-कोने में मिलेगी, अगर मुम्बई के बीच में है तो आपको ये भेलपुरी के नाम से मिलेगी अगर आप सरकारी बसों में सफर करते है तो आपको ये हर बस अड्डे पर मिलेगी। अमीर, गरीब ,बूढे, बड़े बच्चे सभी लोग इसे बड़े चाव से खाते है।
मुरमुरा बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
मुरमुरा Business idea को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है धान या चावल। यह समान तो आपके अपने नजदीकी शहर या गाँव कही से भी आसानी से मिल जाएगा। अगर आप चाहें तो सीधे इसको अपने नजदीकी धान मंडी से भी खरीद सकते है, वहाँ पर आपको ये थोक रेट पर मिल जायगी । लेकिन एक बात जरूर याद रखना जितनी बढ़िया क्वालिटी का धान होगा, उतना ही मस्त आपका मुरमुरा बनेगा।
मुरमुरा Business idea को शुरू करने के लिए लाइसेंस
अगर आप सच में इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो अगर आप चाहे तो FSSAI से फूड लाइसेंस भी ले ले साथ ही आप अपने बिजनेस के लिए एक बढ़िया से नाम भी चुन है। इससे ग्राहक या दुकानदार जिसको भी आप अपना माल बेचेंगे उसको समझ आएगा की आपके पास बदुआ क्वालिटी का मुरमुरा मिलता है और आप इसे अपने नजदीकी मोल में भी बेच सकते है और अगर चाहे तो ऑनलाइन भी बेच सकते है।
1 किलो मुरमुरा बनाने में आपको सिर्फ 10 से 15 कमाई रुपये खर्च करने पड़ेंगे। और इसको आप अपने नजदीकी दुकानदार को 40-45 रुपये किलो के हिसाब से बेच सकते है। मतलब 1 किलो मुरमुरे से आपको 30 रुपए तक प्रॉफिट मिल जायेगा अगर अपने दिन का 50 किलो भी बेचा तो आप दिन का 1500 यानी महीने के 45000 आराम से कमा सकते है।
5 thoughts on “Small investment Business idea:- 50 रुपए का पैकेट Amazon पर 500 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है”