आज के Small investment Big Profit Business Idea की इस चीज को अपने घर से बनाना शुरू करो भारत में तेजी से बड़ रही है इसकी मांग, online ऑफलाइन दोनों जगह खूब बिकता है इसके लिए न तो कोई मशीने खरीदनी पड़ेगी और न ही कोई खतरनाक ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी कच्चा माल भी घर के आस पास ही मिल जायेगा,बस आपके पास घर में थोड़ी जगह खाली होनी चाहिए, सिर्फ एक बार थोड़ी मेहनत करनी है उसके बाद फायदा ही फायदा होगा.
हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here
Small investment Big Profit Business Idea:-
आजकल ज्यादा लोगों को उस तरह का बिजनेस करना पसंद है जिसमें ज्यादा खर्चा भी न हो और तो और मेहनत भी थोड़ी कम करनी पड़े तो आज हम आपको एक ऐसे ही Small investment Big Profit Business Idea के बारे में बताने वाले है तो अंत तक बने रहे अपने भाई के साथ।
सबसे अच्छी बात ये है की आप इसको अमेज़न जैसे ऑनलाइन वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं. इसको बनाने की कीमत मुश्किल से 10 रुपए से भी कम आती है लेकिन ये ऑनलाइन 160 रूपए किलो के हिसाब से बिकती है
Small investment Big Profit Business Idea :-आजकल हमारे देश भारत में आर्गेनिक खेती बहुत ज्यादा बड़ रही है.और ऐसी सब्जियों की डिमांड बहुत ज्यादा है जो 100% आर्गेनिक हो, हर कोई व्यक्ति केमिकल फ्री सब्जिया खाना चाहता है और शहरों में रहने वाले लोग भी ऐसे ही किचन गार्डन अपने वहा बनवा रहे है जो आर्गेनिक हो आपको कोई आर्गेनिक खेती नहीं करनी है बल्कि आपको वो चीज बनानी है जिसका प्रयोग आर्गेनिक खेती में सबसे ज्यादा होता है जिसके बिना ऑर्गनिक खेती के बारे में सोच भी नहीं सकते,कई शहरों में ऑर्गेनिक सब्जियों और खाने की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसकी वजह से ही बाजार में वर्मी कंपोस्ट (Vermi-Compost) जिसको केंचूआ खाद बोला जाता है उसकी मांग बहुत तेजी से बड़ रही है और वर्मी कंपोस्ट को बनाकर बेचने से बहुत सारा मुनाफा होता है सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसको आपके द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से ही बेचा जा सकता है.
इस Small investment Big Profit Business Idea को गांव में बहुत सारे लोग है जिन्होंने ये बिजनेस शुरू किया है और वो लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे है. वर्मी कंपोस्ट के इस Small investment Big Profit Business Idea को शुरू करने के लिए आपको कोई मशीन लगाने की जरूरत नहीं है और न ही आपको कोई खतरनाक ट्रेनिंग लेने की जरूरत है सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें हर रोज काम भी नहीं करना पड़ता है.
इस Small investment Big Profit Business Idea के लिए आपके पास खाली जगह होनी चाहिए:-
इस Small investment Big Profit Business Idea वाले वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज खाली जगह का होना,आपके पास जितनी ज्यादा खाली जगह होगी आप उतना ज्यादा वर्मी कंपोस्ट तैयार कर सकते हो दूसरी सबसे जरूरी बात जिस भी जगह आप वर्मी कंपोस्ट बनाना चाहते हैं, उस जगह पर पानी न आये मतलब बारिश के कारण या किसी भी दूसरी वजह से पानी नहीं भरना चाहिए.
वर्मी कंपोस्ट बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ ये चीजें चाहिए
- सबसे पहले आपके पास पशुओं के गोबर होना चाहिए जो आप नजदीकी गौशाला से ले सकते हो और आपको बहुत ही सस्ते दामों में मिल जायेगा.
- दूसरी सबसे जरूरी चीज है केंचूए जो आपको 1000 रुपए किलो के हिसाब से मिल जायँगे.
- तीसरी जरूरी चीज है पॉलीथिन सीट जो आप बाजार से खरीद सकते ही 200 से 300 के बीच मिल जायेगी.
- चौथी और अंतिम जरूरी चीज है धान की पराली या कोई और घासफूस जिससे गोबर को आसानी से ढका जा सके.
कैसे करें शुरू ये Small investment Big Profit Business Idea:-
आप जिस भी जगह वर्मी कंपोस्ट को तैयार करना चाहते हैं उस जगह को अच्छे से चारों तरफ से कवर कर ले ताकि जानवर आपकी यूनिट को बर्बाद न करें. बाजार से जो पॉलिथीन की सीट आप लाएंगे उसको अपनी जमीन की लंबाई ओर चौड़ाई के हिसाब से काट ले.और जमीन को समतल करके उस जगह पर सीट को बिछा दे, अब इसके ऊपर जो गोबर आप लाये है उसकी एक परत को लगा दें, और फिर इस पर केंचूए बिखेर कर फिर गोबर डाल दें.एक बात का ध्यान रखे की गोबर की ऊंचाई 1 फीट के आस पास ही हो उससे ज्यादा न हो वरना आपके केंचुए मर सकते है,
इतना करने के बाद जो आप धान की पराली लाये है या दूसरी कोई घास जो भी आप लाये है उससे अच्छी तरह ढक दें.आपको ये ध्यान रखना है की गोबर में नमी की मात्रा लगातार बनाए रखें. आपको ये बात भी ध्यान रखना है की वर्मी कंपोस्ट पर किसी भी तरह के कीटनाशक का छिड़काव न करें और सांप-चुहों को भी रोककर रखना है वार्ना ये केंचुओं को कहा सकते है. केंचूए दो से तीन महीने के अंदर ही गोबर को वर्मी कंपोस्ट में बदल देंगे. वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार हो जाए तो इसको ठीक से छान लें और इसमें से केंचूओं को अलग कर लें.
वर्मी कंपोस्ट बनाने में कितना खर्चा आ जायँगे
वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस आप 10 से 20 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं.केंचुए आपको थोड़ा महँगा पड़ता है जो लगभग 1000 रुपये किलो मिलते हैं. लेकिन आपको घबराना नहीं है क्योंकि केंचूए की संख्या बहुत तेजी से बढ़ते हैं और ये तीन महीने में ही अपनी संख्या में दुगना कर लेते है. इसलिए इस बिजनेस में आपको केवल एक बार केंचूए खरीदने पड़ेंगे उसके बाद आपको कभी भी केंचूए खरीदने की जरूरत नहीं होगी.
केंचूओं के अलावा आपको तीन चीजे और खरीदनी पड़ेगी
- पहला गोबर खरीदना पड़ेगा जो आपको सस्ता मिल जायेगा.
- दूसरा आपको प्लास्टिक सीट खरीदनी पड़ेगी.
- और तीसरा आपको धान की पराली खरीदनी पड़ेगी.
ये तीनो चीजे आपको बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जायेगी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने नहीं पड़ेंगे.
वर्मी कंपोस्ट को बेचे कैसे और कहा बेचे
वर्मी कंपोस्ट खाद को आप सीधे किसानों को बेच सकते है या फिर नर्सरी वालो को जो फल-सब्जियों की पौध तैयार करते है उनको बेच सकते है या फिर वो लोग जो किचन गार्डनिंग करते है उनको बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं.सबसे अच्छी बात ये है की आप इसको अमेज़न जैसे ऑनलाइन वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं. इसको बनाने की कीमत मुश्किल से 10 रुपए से भी कम आती है लेकिन ये ऑनलाइन 160 रूपए किलो के हिसाब से बिकती है
ये भी पड़े :-Amazon जैसी जगह पर तो ये 500 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है
3 thoughts on “Business Idea:-10 रुपए की लागत Amazon पर 160 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है”