Multibagger stocks for 2025 :- सितंबर 2024 से भारत का शेयर मार्केट लगातार गिरा है और लाखों लोगों के कई करोड़ों रुपए भी डूब गये है। एक अनुमान के मुताबित निवेशकों को लगभग 85 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है उसका मुख्य कारण है, कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। इससे निवेशकों का भरोसा कम हुआ। इसके अलावा, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद टैरिफ की धमकियों और भारत की धीमी होती आर्थिक ग्रोथ ने भी बाजार को काफी ज्यादा गिरा दिया।
लेकिन इस गिरते बाजार में एक Multibagger stocks है जो नहीं गिरा, बल्कि और अधिक बड़ गया, कई बड़े निवेशकों का मानना है की ये Multibagger stocks और भी ज्यादा बड़ सकता है और म्यूच्यूअल फण्ड से भी ज्यादा रिटर्न दे सकता है, जिसका फायदा निवेशकों को जरुर होगा, तो आज हम आपको उस शेयर के बारे में बताने जा रहे है उसका fundamental , technical से लेकर सभी जरुरी जानकारी आज आपको देने जा रहे है तो इस लेख को पूरा पड़े और अगर आप चाहे तो उसमें निवेश भी कर सकते है।
Multibagger stocks for 2025:-
आज हम बात करने जा रहे है Union Bank Of India की जो भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है और देशभर में अपनी व्यापक बैंकिंग सेवाओं के लिए जाना जाता है। एक तरफ जहाँ बड़ी बड़ी कंपनियों अंबानी अडानी, टाटा, बिडला, जैसे लोगों के शेयर गिरे लेकिन इस गिरते शेयर बाजार में भी ये नहीं गिरा।
Union Bank Of India के बारे में कुछ जरुरी बाते -:
Table की जानकारी आपको नीचे बतायी गयी है।
Market Cap | ₹ 86,794 Cr. |
Stock P/E | 5.31 |
ROCE | 6.55 % |
Current Price | ₹ 114 |
Book Value | ₹ 147 |
ROE | 15.6 % |
Dividend Yield | 3.17 % |
1:- Union Bank Of India का market cap ₹ 86,794 Cr. है जो काफी कम है, मतलब भविष्य में इसका market cap बढेगा जिससे इसके शेयर का प्राइस भी बढेगा और निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
2:- Union Bank Of India का P/E भी 5.31 ₹ है जो काफी कम है, मतलब आपको 1₹ कमाने के लिए सिर्फ 5 ₹ लगाने पड़ेगे जो काफी अच्छा है और दिखाता है की ये स्टॉक अंडरवैल्यूड (सस्ता) है और अच्छा रिटर्न दे सकता है।
3:- इसका ROCE (Return on Capital Employed) 6.55 % है, जो काफी ज्यादा है और अच्छा है जो दिखाता है की कंपनी अपनी पूंजी का अच्छा उपयोग कर रही है और अधिक मुनाफा कमा रही है।
4:- इसका ROE (Return on Equity) 15.6 % है, इसका मतलब है कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों के पैसे से हर 100 रुपये पर 15.6 रुपये का मुनाफा कमाया जो बहुत अच्छा है। और ये पिछले 4 सालों से लगातार बड़ रहा है।
5:- Union Bank Of India का Current Price 114 है और इसकी Book Value 147 है, इसका मतलब “अगर किसी स्टॉक की बुक वैल्यू उसकी Current Price से ज्यादा है, तो यह संकेत देता है कि स्टॉक सस्ता है और भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है।
6:- Union Bank Of India का Dividend Yield 3.17% है जो की काफी सही है।
7:- इसका Net Profit साल दर साल के हिसाब से लगातार बड़ रहा है जो दिसंबर 2021 में 1,077 करोड़ था और दिसंबर 2024 में बड़कर 4,623 करोड़ हो गया है जो दिखाता है की ये बहुत बेहतर तरीके से चल रहा है।
8:- इसका EPS 2021 से लगातार बड़ रहा है, यानी हर शेयर पर कंपनी ने 10 रुपये की कमाई की। जो 2021 में 1.58 रुपए था और 2024 में बढकर 6.06 रुपए हो गया है जो बहुत ही कमाल का है, जितना ज्यादा EPS, उतनी ज्यादा कंपनी की कमाई और मजबूती होती है, EPS बढ़ता है तो शेयर की कीमत भी बढ़ने की संभावना होती है।
9:- पिछले 5 सालों से Compounded Sales Growth 24% रही है मतलब कंपनी की बिक्री (Sales) हर साल 24 प्रतिशत से बढ़ रही है।
10:- पिछले 5 सालों से Union Bank Of India ने Compounded Profit Growth रही है कंपनी का मुनाफा (Profit) हर साल औसतन 46 प्रतिशत से बढ़ रहा है।
11:- दिसंबर 2024 तक Promoters मतलब भारत सरकार के पास इसकी 74.76% हिस्सेदारी है, FIIs के पास 6.46%, DII के पास 11.94% हिस्सेदारी है।
Multibagger stocks में निवेश Longterm संपत्ति बनाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है, लेकिन निवेशक, निवेश करने से पहले अपने किसी फाइनेंसियल एक्सपर्ट से पूछकर निर्णय लें। वित्तीय प्रदर्शन, उद्योग प्रवृत्तियों, और प्रबंधन गुणवत्ता जैसे कारकों पर ध्यान केंद्रित करके, निवेशक संभावित मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान कर सकते हैं और अपने निवेश पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकते हैं।
पिछले कुछ वर्षो से कई म्यूच्यूअल फण्ड है जिन्होंने काफी अच्छा रिटर्न दिया है अगर आप सीधे किसी स्टॉक में इन्वेस्ट न करके म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करते है तब भी आप काफी अच्छा रिटर्न बना सकते है जैसे Nippon India Small Cap Fund में अगर आपने 5000 रुपए महीने 5 साल तक निवेश किया होता तो उसकी कीमत आज 8,29,372 रुपए होती।
bhartiyenews.com सेबी पर registered नहीं है हम ऑनलाइन जानकारी को एकत्र करके सिर्फ जानकारी देते है अंत में, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने निवेश निर्णयों में सतर्क रहें और अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम सहनशीलता के अनुसार निवेश करें।
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर click करके देख सकते है Click Here