1,10,19,28 तारीख में जन्मे लोगों के लिए करियर,Nature कैसा होता है जिनका भी जन्म इन तारीखों में हुआ है उनका मूलांक 1 होता है, आज हम मूलांक 1 के बारे में बात करने वाले है
Mulank 1 Walo ka career:- आज हम आपको बताते है की डेट ऑफ बर्थ को कैलकुलेट करके आप किस तरह से अपने कैरियर का चुनाव कर सकते है और आपको किस करियर पाथ में जाना चाहिए कौन सी जॉब आपके लिए सबसे अच्छी है आप किस तरह के प्रोफेशन में बढ़िया कर सकते है और तो और कौन सा बिजनेस आपके लिए बने हैं ये सब कुछ आपको इस लेख में जानने को मिलेगा तो अंत तक जरूर पड़े।
हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here
किस जन्मतिथि का प्रयोग करना है
सबसे पहली बात आपको उस जन्मतिथि का प्रयोग करना है, जिस दिन आपका जन्म हुआ जो आपकी ओरिजिनल जन्मतिथि है, आपको उस जन्मतिथि का प्रयोग नहीं करना है जो आप अपने डॉक्यूमेंट में लिखते है, हम उसी जन्मतिथि का प्रयोग करेंगे जिस दिन हम इस धरती पर आए हमारा जन्म हुआ।
भारत और दुनिया के वे लोग जिनका मूलांक 1 (Mulank 1) है आप उन्हें जरूर जानते है जैसे:
,
मूलांक कैसे निकालते है
मान लेते है आपका जन्म 28 नवंबर 1997 को हुआ है, सबसे पहले हमें इसमें से मूलांक निकालना है मूलांक क्या होता है आपकी जो डेट है उसको जोड़ कर जो भी मिलेगा वो आपका मूलांक होगा जैसे हम 28 को जोड़ते है तो 2+8=10 आएगा, अब क्योंकि इस 10 में दो नंबर है तो हमे इसे फिर जोड़ना पड़ेगा 1+0=1 अब हमें जो सिंगल नंबर मिला इसे मूलांक कहते हैं
भाग्यांक कैसे निकालते है
अब दूसरा जो नंबर आपको कैलकुलेट करना है वो है आपका भाग्यांक, भाग्यांक कैसे कैलकुलेट होता है आपकी डेट ऑफ बर्थ में आपको जितने भी नंबर नजर आ रहे हैं इन सभी नंबर्स को आपको जोड़ना है और जो एक सिंगल नंबर मिलेगा उसे भाग्यांक कहते है जैसे 28/11/1997 को जोड़कर हमें 38 मिलेगा अब हमें इस 38 को जोड़ना है मतलब 3+8 = 11 और 1+1=2
तो हमारा मूलांक जो आया वह 1 है और भाग्यांक 2 है
किसी भी व्यक्ति का जो मूलांक होता है वह आमतौर आपकी पर्सनालिटी के बारे में बताता है आपका व्यक्तित्व कैसा है, आप किस तरह से सोचते है, आपकी कौन-कौन सी आपकी स्ट्रेंथ होंगी, आपकी कमजोरी क्या होंगी ये आपका मूलांक बताता है और आपका भाग्यांक ही वो नंबर है जो वास्तव में आपका करियर पाथ बताता है की कौन सा करियर आपके लिए मस्त रहेगा या फिर किस तरह का बिजनेस आपके लिए सही है कुल मिलाकर आपका भाग्यांक आपको रास्ता बता देगा की किस रास्ते पर आपको चलना है
मूलांक 1 वालो लोगो की पर्सनेलिटी कैसी होती है
सबसे पहले बात करते है मूलांक 1 की:- यह सूर्य का अंक होता है मूलांक 1 वाले लोगों में सूर्य की क्वालिटीज होती है और आपको सूरज के पथ पर ही चलना चाहिए मतलब आपको ऐसा काम करना चाहिए जहाँ आप चीजो को खुद कंट्रोल करो जहाँ आप लोगो को रास्ता बताओ की आपको ये काम करना है जैसा स्कूल में प्रिंसिपल होता है जो सब टीचरों को बताता है की किसको क्या करना है, इन लोगो में लीडरशिप क्वालिटी होती है इससे आपका ईगो भी बढ़ता है, मूलांक 1 वाले व्यक्ति के अंदर थोड़ा गुस्सा रहेगा, जिससे सामने वाले को नुकसान भी हो सकता है अगर आपने इनको छेड़ा तो फिर इनके गुस्सा सहने के लिए तैयार हो जाओ
Mulank 1 Walo ka career or nature kesa hota ha
इन लोगो के लिए कौन सा करियर बेस्ट है, मूलांक 1 वाले लोगो को रिस्पेक्ट बहुत पसंद होती है अगर ये जॉब में भी हो या फिर ये बिजनेस में हो इनको इज्जत मिले सम्मान मिले, ये लोग किसी की ज्यादा बकवास को बर्दाश्त नहीं कर पाते तो अगर आप इस तरह के काम में है जहाँ आप किसी के अंडर काम करते है तो आप ज्यादा दिन ऐसी नोकरी में टिक नहीं पाओगे , इन लोगो को जितना ज्यादा अनुभव मिलता है ये अपनी लाइफ में उतना ज्यादा ग्रो करते हैं और इन लोगो के पास नॉलेज सबसे ज्यादा होती है अगर इनके सामने किसी भी तरह की प्रॉब्लम आ गयी तो ये उसको खत्म करके ही मानते है
Mulank 1 Walo ka career:
इनमें नेतृत्व करने का गुण जन्म से ही होता है, इन लोगो को राजनीति,प्रशानिक सेवा जैसे IAS ,IPS, जैसे पदों की तैयारी करनी चाहिए, इन्हें कोशिश करनी चाहिए की ये अपना बिज़नेस करें वहाँ इन्हें सफलता ज्यादा मिल सकती है क्योंकि इन्हें किसी के अंडर कार्य करना पसंद नहीं होता, साथ ये लोग सैन्य विभाग, विधुत विभाग, आदि में भी अपना करियर बना सकते है। ये लोग मैनेजमेंट बहुत अच्छा करते है अगर आप इन्हें 1000 लोग भी दे देंगे की इनको मैनेज करो तो ये बहुत ही आराम से मैनेज कर लेंगे
Mulank 1 Walo ka career:
मूलांक 1 वाले लोग अपने सपनों को पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं लेकिन कई बार देखा गया है की इनमें डिसिप्लिन की थोड़ी कमी होती है इन लोगो को जो मन करता है ये वही काम करते है जब मन करता है केवल तब काम करते है हालांकि इस वजह से इन्हें कभी कभी नुकसान भी झेलना पड़ता है।
ये भी पड़े :- बेटे की तबीयत खराब हुई मज़बूरी में शुरू किया अब कमाती है दिन का 15000 Vada Pav Girl Story
ये भी पड़े :- 500 रुपए महीने कमाने वाले ने 4 हजार करोड़ की कंपनी बनायी
3 thoughts on “1,10,19,28 तारीख में जन्मे लोगों के लिए करियर,Nature कैसा होता है,Mulank 1 Walo ka career”