UPSC Toppers Success Story:-पिता दुकान पर बेचते हैं चाय,और बेटी नीति अग्रवाल ने UPSC की परीक्षा में आल इंडिया 383वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया.

Share on

IAS Niti Agrawal Uttarakhand  Success Story:-पिता दुकान पर बेचते हैं चाय, और उत्तराखंड की बच्ची ने अपने आखिरी अटैम्प्ट में UPSC को किया पास।

हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here

IAS Niti Agrawal Uttarakhand  Success Story

IAS Niti Agrawal Uttarakhand  Success Story:-

अभी कुछ ही समय पहले UPSC ने अपना परिणाम जारी किया है जिसमें उत्तराखंड के कई बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया और हमारे राज्य उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, उन्हीं में से एक है नीति अग्रवाल जिन्होंने अपने आखिरी प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है.

उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहाँ के युवा भारतीय सेना हो, या फिर देश-दुनिया के होटल हो या फिर भारतीय क्रिकेट हो या फिर बॉलीवुड ही क्यों न हो सभी जगह फैले हुए है और हमारे राज्य का नाम रोशन कर रहे है.

IAS Niti Agrawal Uttarakhand Success Story:-

लेकिन अब उत्तराखंड की बिटिया भी किसी से कम नहीं है ऐसा ही कर दिखाया है उत्तराखंड की नीति अग्रवाल ने, जिन्होंने UPSC जैसे एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने अथक प्रयासों से सफल भी हुई और राज्य का नाम रोशन किया.

नीति अग्रवाल अकेली नहीं है जिन्होंने ऐसा किया है हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के कई होनहार बच्चों ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस बार नीति का आखिरी अटैम्प्ट था पिछले कई अटेम्ट में वह सफल नहीं हो पाई लेकिन इस बार उन्होंने अपने पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है।

IAS Niti Agrawal Uttarakhand Success Story:-

आपको बता दे नीति अग्रवाल ने UPSC की परीक्षा में आल इंडिया 383वीं रैंक हासिल करी है, इस बार 1016 बच्चों में अपनी जगह बनाई है आपको बता दे इस बार लगभग 5 से 6 लाख बच्चों ने ये एग्जाम दिया था.

उत्तराखंड की रहने वाली नीति अग्रवाल का यह छठवां व अंतिम अटैम्प्ट था। इससे पहले भी नीति अग्रवाल साल 2021 में upsc के अंतिम चरण वाले इंटरव्यू तक पहुंची थी, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और वह सिर्फ एक अंक कम रहने के कारण फाइनल चयन से बाहर हो गयी.

IAS Niti Agrawal Uttarakhand Success Story:-

नीति अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है उनकी इस सफलता से पूरे परिवार और प्रदेश में खुशी का माहौल है।

नीति अग्रवाल अकेली नहीं है जिन्होंने उत्तराखंड का नाम रोशन किया बल्कि हल्द्वानी के रहने वाले तनुज पाठक ने भी 72वीं रैंक प्राप्त कर अपने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी श्री अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग की 178 वी रैंक तो हरिद्वार की अदिति तोमर की 247वी रैंक आयी है, पिथौरागढ़ के संदीप सिंह ने 906वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

ढोल बाजे के साथ मनाया जश्न

नीति अग्रवाल के पिता व्यापारी है जो हरिद्वार रोड़ पर स्थित जयराम आश्रम के अपार्टमेंट में रहते है, UPSC परीक्षा में उनकी सफलता से परिवार के सदस्य काफी खुश हैं। रिजल्ट आने के बाद से ही घर में रिश्तेदारों और पड़ोसियों की भीड़ जुटी है, और घर में ढोल बाजे के साथ जश्न मनाया जा रहा है।

नीति के पिता हैं चाय विक्रेता

आपको बता दे नीति अग्रवाल के पिता संजय अग्रवाल एक प्रतिष्ठित चाय व्यापारी हैं वही उनकी माता जी ऋतु अग्रवाल गृहिणी हैं, नीति की एक छोटी बहन भी है जो पेशे से इंजीनियर हैं। नीति ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मॉडर्न स्कूल, ऋषिकेश से उत्तीर्ण की है

नीति अग्रवाल की सफलता का राज

नीति अग्रवाल का ये भी कहना है की इस एग्जाम में आपको मेंटली बहुत ज्यादा मजबूत होना पड़ता है, जिसमें उनके माता पिता ने उनका बहुत सहयोग और हिम्मत दी. नीति ने कोचिंग के माध्यम से इस मुकाम तक पहुंची है। उनका ये भी कहना है की आपको लगातार हार्डवर्क करते रहना चाहिए और जो गलतियां हो रही हैं उन्हें पहचानकर दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।

रोजाना 10 घंटे करती थी पढ़ाई

नीति अग्रवाल ने अपनी पढ़ाई की स्ट्रैटेजी भी साझा करी और बताया की वह रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और उन्होंने किसी भी तरह के मनोरंजन को छोड़ दिया था चाहे घूमना फिरना हो या टीवी देखना हो, नीति बताती है उन्हें तैयारी में इंटरनेट से काफी मदद मिली.

ये भी पड़े:- विप्रो की अच्छी खासी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़कर शुरू करी आईएएस की तैयारी और UPSC में 72वीं रैंक लाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया.


Share on

Leave a Comment