High Profit Business idea:-घर से शुरू करे ये बिजनेस,सिर्फ 5000 रुपए से और कमाई लाखों में

Share on

High profit business ideas in Hindi:-इसको आप बहुत ही कम लागत में अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहती है.

High profit business ideas in Hindi 2024:

अगर भी प्राइवेट वाली 9 से 5 की नौकरी करके थक गए हैं और तो आज हम आपको एक ऐसे प्रॉफिटेबल बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसको शुरू करने में बहुत कम पैसे लगता है लेकिन फायदा ज्यादा होता है तो हमारे इस लेख को अंत तक पड़े.

हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here

High profit business ideas in Hindi 2024:

इस High profit business idea की सबसे अच्छी बात तो ये है की इसको आप बहुत ही कम लागत में अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहती है इसका प्रयोग आप अपने घरों धार्मिक कार्य और त्योहार जैसे दीपावली आदि पर करते है साथ ही आजकल ये बहुत ज्यादा गिफ्ट देने के लिए भी प्रयोग होती है.

ये भी पड़े :- 50 रुपए का पैकेट amazon पे बिकता है 300 का 

इसको बनाने के लिए आपको जिस भी समान की जरूरत पड़ेगी उसके लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि समान आपको आपके घर पर ही मिल जायेगा वो भी थोक रेट पर.

High profit business ideas in Hindi 2024 High profit business ideas in Hindi 2024

हम जिस high profit business idea की बात कर रहे हैं वो है मोमबत्ती बनाने का बिजनेस, वो समय गया जब सफेद मोमबत्ती ही बिका करती थी आज के समय में सुगंधित और सजावटी मोमबत्तियों बहुत ज्यादा बाजार में बिकती है.

ये भी पड़े :- अपने घर से शुरू करे ये बिजनेस वो भी बिना किसी मशीन के 

नैनीताल जैसी जगह पर तो इसको लोग दूर दूर से खरीदने आते है वहाँ पर ये बहुत ज्यादा बिकती है यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन में ये मिल जायेगी.

High profit business ideas in Hindi 2024

इस high profit business idea को शुरू करने के लिए आपको निम्न समान चाहिए होगा जो हमने नीचे लिखा है।

1=पैराफिन मोम या सोया मोम

2=मोम पिघलाने के लिए बर्तन

3=मोमबत्ती में लगने वाला धागा

4=अलग अलग प्रकार के रंग

5=सुगंधित तेल

5=ओवन/गैस चूल्हा- चूल्हा आपको अपने घर पर ही मिल जायेगा

6 =पैकेजिंग के लिए बॉक्स- ये भी आपको indiamart website पर आसानी से मिल जायेगा

 सभी सामान आपको India-mart पर मिल जायेगा :-Website Link

अगर आप चाहे तो अपने शहर के बाजार से ये माल थोक विक्रेताओं से खरीद सकते है या फिर ये भी आपको india-mart website पर आसानी से मिल जायेगा.

Verified Market Research नाम की एक रिपोर्ट है जिसके अनुसार, मोमबत्ती उद्योग की वैल्यू साल 2028 तक 13 बिलियन डॉलर हो सकती है,एक समय वो था जब मोमबत्ती केवल घरों में रोशनी करने के काम आती थी लेकिन आज ये घर को सजाने और गिफ्ट देने के काम आती है आजकल बिकने वाली मोमबत्ती में सुगंध भी काफी अच्छी आती है

अगर मोमबत्ती के इस high profit business idea को आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन बेचना चाहते है और बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको निम्न लाइसेंस लेना पड़ेगा

मोमबत्ती बिजनेस के लिए लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी 

1=सबसे पहले आपको ट्रेड लाइसेंस (Trade License) के लिए अप्लाई करना होगा, जो आप स्थानीय नगर निगम (Municipal Corporation) के ऑफिस से बनवा सकते है, इसे आप ऑनलाइन भी बनवा सकते है

2=इसके अलावा आपको राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (State Pollution Control Board) से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी लेना होगा।

ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ये दस्तावेज़ जरूरी है

1=आपके व्यवसाय निवास प्रमाण

2=आपका आधार कार्ड/वोटर आईडी

3=आपका पैन कार्ड/कंपनी का पैन कार्ड

4=प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से NOC(No Objection Certificate)

आप इस बिजनेस को 10×10 के एक छोटे कमरे से भी शुरु कर सकते है। जहाँ आप मोमबत्ती बनाने की मशीन, साँचा और कच्चा माल को रख पाएंगे। साथ ही में जब मोमबत्ती तैयार हो जाएगी तो पैकिंग भी कर पाए।

मोमबत्ती बनाने के लिए सांचे आप इस वेबसाइट से आसानी से घर बैठे खरीद सकते है
वेबसाइट लिंक

अगर आप बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो एल्युमिनियम से बने कैंडल मोल्ड की ज़रूरत पड़ेगी, जिसकी शुरुआत 2000  रूपए से लेकर 5,000 रूपए तक हो सकती है.

1.जब आप मोम खरीदते है तो वह बड़े-बड़े आकार के टुकड़ो के रूप में होता है, इसलिए पहले उसे तोड़ लें फिर बर्तन में डालें।

2. इसके मोम को पिघला लें। आपको मोम को तब तक पिघलाना है जब तक की वो पानी की तरह न दिखने लगे, अगर आपको रंगीन मोमबत्तियां चाहिए तो इसमें सुगंधित तेल और रंग डाल दें।

3. उसके बाद मोमबत्ती के सांचे में धागे को डाले और इस सांचे को अच्छी तरह से लॉक कर दें।

4. इसके बाद पिघली हुई मोम को सांचे में सावधानी से डालें।

इसके बाद सांचे को ठंडे पानी डाल दें जिससे मोम जल्दी से जम जाए, उसके कुछ देर बाद सांचे को पानी से बाहर निकाले और उसका धागा काट लें और सांचे के लॉक को खोल दें। और फिर आपके सामने एक खूबसूरत सी मोमबत्ती बनकर तैयार होगी।

7. अब इसको पैकिंग करके बाजार में बेचने के लिए भेज दें।

सबसे मुख्य बात है की आप मार्केटिंग कैसे करते है और कैसे अपनी मोमबत्ती को बेचते है इसके लिए आप सोशल मीडिया वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं।इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चीज़े काफी वायरल होती है। आप अपनी यूनिक डिज़ाइन की कैंडल बना कर उसकी फोटो अपलोड कर सकते हैं जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग उनको देखेंगे और आपके पास आर्डर आये


Share on

5 thoughts on “High Profit Business idea:-घर से शुरू करे ये बिजनेस,सिर्फ 5000 रुपए से और कमाई लाखों में”

Leave a Comment