business idea in hindi 2024:-
Business idea in hindi 2024:- हम चाहे कितना भी कमा ले लेकिन हम हमेशा सोचते है की थोड़ी और कमाई हो जाये तो अच्छा है,हम हमेशा थोड़ा एक्स्ट्रा कमाने की सोचते है,अधिकतर लोग एक्स्ट्रा कमाने की लिए बिजनेस शुरू करने की ही सोचते है, कई लोग ऐसे होते है जो बिजनेस तो करना चाहते हैं पर वो बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते है, आज हम आपको कुछ ऐसे small investment business idea देने वाले है जहाँ आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.
हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here
Business idea in hindi 2024:- आज हम आपकी कुछ ऐसे small investment business idea dene वाले है इससे आप इतने side income कर सकते है जितनी आपकी सैलरी है,अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पूंजी की कमी है तो परेशान ना हों. कई ऐसे शानदार बिजनेस आइडियाज हैं जिन्हें आप कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. बस जरूरत है जुनून और मेहनत की. तो आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बिजनेस आइडियाज के बारे में:
1. घर का बना खाने का सामान (Home-Made Food Products):
निवेश (Investment): ₹5,000 – ₹10,000 ( आपको डिब्बे, पैकेजिंग सामग्री और कुछ बर्तन खरीदने होंगे )
लाभ (Profit): आप हर बिकने वाले उत्पाद पर ₹20 – ₹50 तक का मुनाफा कमा सकते हैं.
प्रक्रिया (Process): आप अपने घर के किचन में ही स्वादिष्ट अचार, मुरब्बा, जैम, पापड़, चटनी आदि बनाकर बेच सकते हैं. अच्छी पैकेजिंग और मार्केटिंग के जरिए आप ऑनलाइन या लोकल मार्केट में अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं.
ये भी पड़े:- घर से शुरू करे ये बिजनेस,सिर्फ 5000 रुपए से और कमाई लाखों में
2. फ्रीलांस राइटिंग या ट्रांसलेशन (Freelance Writing or Translation):
निवेश (Investment): लगभग ना के बराबर (आपको सिर्फ एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होगी)
लाभ (Profit): प्रोजेक्ट के हिसाब से आपकी कमाई ₹1000 – ₹5000 या उससे ज्यादा भी हो सकती है.
प्रक्रिया (Process): अपनी भाषा या लेखन कौशल में दक्षता रखते हैं तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर राइटर या ट्रांसलेटर के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं. वहां से क्लाइंट्स ढूंढकर उनके लिए लेख लिखें या अनुवाद का काम करें.
ये भी पड़े:- लागत 50 रु, 500 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है
3. ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tuition):
निवेश (Investment): ₹2,000 – ₹5,000 (आपको इंटरनेट कनेक्शन और वीडियो कॉलिंग की सुविधा वाला फोन या लैपटॉप चाहिए होगा)
लाभ (Profit): आप प्रति घंटे ₹100 – ₹500 तक चार्ज कर सकते हैं.
प्रक्रिया (Process): अगर आप किसी विषय में पारंगत हैं तो आप ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर सकते हैं. वहां स्टूडेंट्स को पढ़ाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ये भी पड़े:- Small investment business idea 2024
4. हस्तशिल्प का सामान बनाना (Handicraft Items Making):
निवेश (Investment): ₹3,000 – ₹7,000 (सामग्री के आधार पर निवेश राशि कम या ज्यादा हो सकती है)
लाभ (Profit): आप हर पीस पर ₹50 – ₹200 तक का मुनाफा कमा सकते हैं.
प्रक्रिया (Process): अगर आपमें कलात्मक प्रतिभा है तो आप घर पर ही सजावटी सामान, मूर्तियां, कपड़े के थैले, मोमबत्तियां आदि बनाकर बेच सकते हैं. क्राफ्ट बाजारों या ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट बेचे जा सकते हैं.
5. बेकरी का सामान बनाना (Bakery Products):
निवेश (Investment): ₹10,000 – ₹15,000 (आपको ओवन और बेकरी की कुछ सामग्री खरीदनी पड़ेगी)
लाभ (Profit): आप केक, पेस्ट्री, ब्रेड आदि पर अच्छी कमाई कर सकते हैं. मुनाफा बेचे जा रहे उत्पाद की मात्रा और वैरायटी पर निर्भर करता है.
प्रक्रिया (Process): अगर आप बेकिंग में माहिर हैं तो घर पर ही केक, पेस्ट्री, ब्रेड आदि बनाकर बेच सकते हैं. पहले आसपास के लोगों और दुकानों से ऑर्डर लेकर शुरुआत करें. बाद में आप ऑनलाइन भी अपना बिजनेस बड़ा सकते है.
1 thought on “Business idea 2024:- ये पांच बिजनेस आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है.”