amit jain शेयर मार्केट में 1.5 करोड़ हारे, फिर 10 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी दी:-
कहते हैं अगर व्यक्ति के अंदर मेहनत लगन और जज्बा हो तो वह बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है और इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकता है हमारे सामने ऐसे कहीं उदाहरण है जिन्होनें अपने दम पर अपना एक साम्राज्य बनाया है और शायद इन लोगों के लिए एक शायरी भी कहीं गई है कि खुदी पर कर बुलंद इतना कि खुदा खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है, आज हम जिस व्यक्ति की कहानी पड़ने जा रहे है उनका नाम है अमित जैन(amit jain) जिन्होंने कार देखो नाम से कंपनी बनाई है और वह shark tank india season 3 में जज भी है
कुछ ऐसी ही दिलचस्प कहानी है अमित जैन(amit jain) की जिन्होंने अपने भाई अनुराग जैन के साथ मिलकर कार देखो नाम की कंपनी खड़ी कर दी और अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से अपनी कंपनी को 10 हजार करोड़ की कंपनी बना दिया जो आज भारत की यूनिकॉर्न कंपनी में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है, लेकिन अमित जैन(amit jain) की शुरुआत इतनी आसान नहीं थी, एक वक्त में अमित जैन ने शेयर मार्केट में 1.5 करोड़ का नुकसान उठाया था और आज ये वही अमित जैन(amit jain) है जिन्होंने 10 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी और अमित जैन(amit jain) shark tank india season 2 में भी जज बनकर आये थे, और ऐसा हो सकता है कि वो shark tank india season 3 में भी नजर आए.
अमित जैन(amit jain) का जन्म 12 नवंबर 1976 को जयपुर में हुआ था,अमित के पिता आरबीआई रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी थे साथ ही उनका ज्वेलरी का व्यापार भी था, अमित जैन(amit jain) को अपने परिवार के व्यापार में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी और अमित जैन(amit jain) और उनके भाई शुरुआत में मल्टीनेशनल कंपनी में नोकरी करते थे, अमित जैन(amit jain) ने टीसीस में भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है, लेकिन पिता की तबियत खराब जो जाने के कारण दोनों भाई को अपनी जॉब छोड़नी पड़ी और उन्होंने अपने पारिवारिक व्यापार को संभालने के बदले कुछ और नया करने की सोची, अमित जैन(amit jain) सर रतन टाटा के जीवन से बहुत प्रभावित थे और उन्हें अपना आदर्श भी मानते है, अमित जैन(amit jain) को कार का बहुत शौक था और उन्होंने साल 2008 में अपनी कंपनी कार देखो की शुरुआत की,जहाँ पर आप कार के बारे में कोई भी औऱ किसी भी तरह की जानकारी देख सकते है और यहां तक कि तुलना भी कर सकते है.
अमित जैन शार्क टैंक इंडिया में एक जज बनकर भी आये है और उन्होंने कई कंपनी में निवेश भी किया है, और वो शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में भी नजर आने वाले है जो सोनी लिव पर 22 जनवरी से आएगा।
अगर हम उनकी कंपनी की बात करे तो उसकी कीमत लगभग 10 हजार करोड़ है और अमित जैन की खुद की नेटवर्थ 3000 के करीब है
Do Follow:https://wikibio.in/amit-jain/
दुनिया की सबसे महंगी साईकिल:https://bhartiyenews.com/most-expensive-cycle-world-butterfly-madone-cycle/?amp=1
4 thoughts on “शेयर मार्केट में 1.5 करोड़ हारे, फिर 10 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी दी।।”