High Profit Business Idea:-टाइम पास करना बंद करो और ये बिजनेस शुरू करो घर से महीने का कमाओ 30 हजार

Share on

High Profit Business Idea:- दोस्तों अगर आप भी अपने घर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही धमाकेदार बिजनेस आइडिया देने वाले हैं छोटा निवेश बड़ा मुनाफा बिजनेस आइडिया में आपको लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि इस बिजनेस आइडिया में आपको कुछ हजार रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे और आप महीने का लाखों रुपये इस बिजनेस आइडिया से कमा सकते हैं.

हमारे What’s app Group से ज्वाइन होने के लिए click here

High Profit Business Idea

आज ऐसा समय चल रहा है जब पढ़े लिखे लोगों को भी आसानी से नौकरी नहीं मिल रही है और जिन लोगों को नौकरी मिल भी रही है उन्हें 8000 से 10000 की सैलरी मिल रही है जिसमें एक आम आदमी अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर सकता और व्यक्ति को 12-12 घंटे कम करना पड़ता है.

ये भी पड़े:- घर से शुरू करे ये बिजनेस,सिर्फ 5000 रुपए से और कमाई लाखों में

आज आपको हम जिस बिजनेस के बारे में बताने वाले है उसको आप बहुत ही कम पैसों से अपने घर से शुरू कर सकते है और रोज के 1000 से 2000 कमा सकते है.

बिजनेस करना कोई आसान काम नहीं होता है इसमें रिस्क बहुत ज्यादा होता है लेकिन अगर हम सावधानी से और कम पैसों से इसे शुरू करे तो हम जोखिम को कम कर सकते है और हमारे बिजनेस की सफल होने की संभावना बड़ जाती है। इसलिए आज हम आपको ऐसे कम निवेश वाले बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शुरू करके आप बंपर कमाई कर सकते हैं।

ये भी पड़े:- Small investment business idea 2024

High Profit Business Idea:-

हम आपको एक कहानी बताते है,एक चाय बेचने वाले की दुकान है जो अपनी चाय को गिलास में देने के बजाए, कुल्हड़ में देता है उसका नाम है chai sutta bar ये लोग एक दिन में 5 लाख कुल्हड़ का प्रयोग करते है ऐसे ही न जाने कितनी दुकान है जिनके वहाँ कुल्हड़ प्रयोग होता है, भारत में रोज लाखों कुल्हड़ बेचे जाते है.

Chai sutta bar income
image credit business outreach magazine

आपको चाय नहीं बेचनी है बल्कि आपको कुल्हड़ बना कर बेचने है, इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है,आजकल लोग गिलासों में चाय पीना पसंद नहीं करते है, रेलवे स्टेशन हो या फिर कोई चाय की दुकान हो सभी जगह लोग ज्यादातर कुल्हड़ में चाय पीना पसंद करते हैं.

ये भी पड़े:- लागत 50 रु, 500 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है 

कुल्हड़ में चाय पीने से काफी अच्छा स्वाद आता है इस वजह से बाजार में कुल्हड़ की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए ये बिल्कुल सही समय है कुल्हड़ का बिजनेस शुरू करने का तोआइए जानते हैं कुल्हड़ बनाने के बिजनेस की जानकारी…

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसों लगाकर शुरू कर सकते हैं।

दो तरीके से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है:-

पहला तरीका है कि आप कुल्हड़ बनाने के लिए चाक खरीदे और फिर कुम्हार द्वारा सशक्तिकरण योजना के द्वाराइसका लाभ उठा ले जिसके तहत जो भी गरीब कुम्हार है उनको सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराया जाएगा, तो आप इस योजना का लाभ उठाकर खुद इलेक्ट्रिक चाक की मदद से कुल्हड़ बना सकते हैं.

दूसरा तरीका है आप indiamart वेबसाइट से कुल्हड़ बनाने की मशीन खरीद सकते है जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है

website link

Business idea kulhad making business

अगर आप ये बिजनेस शुरू करते है और नियमित रूप से कुल्हड़ बनाते है तो आप इस बिजनेस के माध्यम से रोज का ₹1000 कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा तो इसको शेयर करे, धन्यवाद


Share on

1 thought on “High Profit Business Idea:-टाइम पास करना बंद करो और ये बिजनेस शुरू करो घर से महीने का कमाओ 30 हजार”

Leave a Comment