अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो यह आर्टिकल आपके लिए है.
इन तारीकों में जन्में लोगो का मूलांक 1 (Mulank 1) होता है ,और मूलांक 1 सूर्य का अंक है.जो बहुत ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है.
अपनी जन्म की तारीख को जोड़ने पर यदि आपको 1 प्राप्त होता है तो आपका मूलांक 1 (Mulank 1) है जैसे:-
19=1+9==10 और 1+0=1
28=2+8==10 और 1+0=1
भारत और दुनिया के वे लोग जिनका मूलांक 1 (Mulank 1) है आप उन्हें जरूर जानते है जैसे:-
धीरू भाई अम्बानी 28 दिसंबर
अनंत अंबानी 10 अप्रैल
इंदिरा गांधी 19 नवंबर
रतन टाटा 28 दिसंबर
नीता अंबानी 1 नवंबर
ये सभी दुनिया के शक्तिशाली और अमीरो लोगों की रहस्य है जिनका मूलांक 1 (Mulank 1) है।
मूलांक 1 के लोगों के अंदर नेत्रत्व राजनीति और प्रशासन के गुण जन्म से ही पाए जाते हैं,जिस कारण ये लोग मान सम्मान और यश जीवन में जरूर प्राप्त करते है।
1. किस तरीके के होते है ये लोग:-
इन लोगो के अंदर नेतृत्व का गुण बहुत अधिक होता है,साथ ही इन लोगो में ईमानदारी बहुत ज्यादा होती है,इन लोगो मे कुछ हद तक अहंकार भी होता है इन लोगो की क्रिएटिव सोच होती है,अगर ये लोग किसी कार्य को शुरू करते है तो उसके पीछे अपनी पूरी जान लगा देते है. हालांकि इनमें थोड़ा आलास भी होता है,ये लोग राजनीति,प्रशासन जैसे IAS जैसे पदों पर बहुत जल्दी सफलता पाते है इन लोगो के अंदर ऊर्जा बहुत अधिक भारी होती है
2. मूलांक 1 (Mulank 1) कि लोग किसी भी व्यक्ति के अधीन कार्य करना पसंद नहीं करते है,इन लोगो मे साहसी,निडरता ओर स्वाभिमान कूट-कूट कर भरा होता है और ये लोग अपने जीवन मैं आने वाली परेशानी से डरते नहीं है बल्कि उसका सामना करते है और यही चीज इन्हें जीवन में सफलता दिलाती है।
3.अक्सर इन लोगो की शिक्षा बहुत उच्च होती है साथ ही इन्हें हर चीज को सीखने का मन करता है और ये लोग ज्ञान के भंडार होते है
4.अधिकांश ऐसा देखा गया है कि इन लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है और इन्हें अपने जीवन मैं पैसों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता लेकिन अगर कोई परेशानी आती भी है तो इन्हें पैसे कहीं न कहीं से मिल जाते है.
5.ये लोग अक्सर अपने भाई बहन और दोस्तों की बहुत मदद करते है,और अगर घर में कोई निर्णय लिया जाता है तो इनसे जरूर पुछा जाता है.
6.इनका प्रेम संबंध काफ़ी लम्बा चलता है और साथ ही स्थायी होता है
करियर:- इन लोगो को मैनेजर, प्रशासन, विचारक या फिर अपना व्यापार में अपना हाथ आजमाना चाहिए यही पर इन्हें अधिक सफलता मिल सकती है.
2. (Mulank 1) के लोगो को अपनी शुरूआत के जीवन में बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है इसके अलावा इन लोगों की अपने पिता से भी थोड़ी अनबन रहती है।साथ ही इन्हे पेट और सिर दर्द जैसी समस्या से भी गुजरना पड़ता है।
शुभ दिन:-रविवार और सोमवार
शुभ तारिक:-1,4,10,13,19,28
2024 के लिए कुछ बाते जो आपको जानना जरूरी है.
2024 में आप जो कार्य शुरू करते है आपको उसमे ग्रोथ जून के बाद दिखाई देगी,जनवरी या फरवरी में ज्यादा उम्मीद न रखे लेकिन सबसे जरूरी बात आपको सूरज की तरह ही अनुशासन अपनी जीवन में भी लाना है अगर आप 2024 में सफलता पाना चाहते है,आर्थिक रूप से जो भी आपके काम अटके है वह जून के बाद बनने शुरू होंगे, पार्टनरशिप से थोड़ा दूर रहे साथ ही बेवजह की बहस से थोड़ा दूर रहे,2024 में आप लाइट नीला रंग और पीले रंग का प्रयोग जरूर करे।
For more information you can visit Astrosage
Disclaimer:-ऊपर दी गयी सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है,हम इनकी पुष्टि नहीं करते।
Good