उत्तराखंड के युवओं के लिए सुनहरा अवसर डीएलएड की 650 सीटों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Share on

Uttarakhand D EL ED 2024 Exam Date 650 Seat:

उत्तराखंड सरकार ने युवाओ के लिए फिर से एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है  जिससे युवा राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) करने के बाद सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नौकरी पा सकते हैं।

Uttarakhand D EL ED 2024 Exam Date 650 Seat
Image Credit : Social Media

 

उत्तराखंड में 13 राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान है और सरकार द्वारा प्रत्येक संस्थान के लिए 50 सीटें निर्धारित की गई हैं, और इसलिए Uttarakhand के 650 अभ्यर्थियों को डीएलएड exam 2024 में बैठने का अवसर मिलेगा।

Application Process for D El Ed 2024 650 Seats:

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने डी एल एड 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएलएड की मांग में बढ़ोतरी का कारण सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए बीएड की मान्यता को रद्द किया जाना है। अब प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक बनने के लिए केवल दो साल की डीएलएड की डिग्री मान्य होगी। इस बदलाव के कारण अब अभ्यर्थी बीएड के बजाय डीएलएड को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Education Qualification For D EL ED 2024 Uttarakhand:

उत्तराखंड डीएलएड कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को 12वीं और स्नातक दोनों में 50% अंक प्राप्त करने जरूरी हैं। साथ ही, उम्मीदवार के पास उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है।

Age criteria for D EL ED 2024 Uttarakhand:

डीएलएड 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Uttarakhand D EL ED  2024 Exam Fee:

उत्तराखंड सरकार द्वारा सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 6०० रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मतलब एससी-एसटी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क मात्र 300 रुपये तय किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए शुल्क 50 रुपये है, इसके साथ ही दिव्यांग और अनाथ अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Uttarakhand D EL ED exam date 2024:

1= पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि : 05/09/2024, 10:00 AM

2= पंजीकरण की अंतिम तिथि : 28/09/2024, 11:59 PM

3= भुगतान की अंतिम तिथि : 30/09/2024, 11:59 PM

4= त्रुटि सुधार तिथि : 01/10/2024(10:00 AM) से 03/10/2024(11:59 PM)

सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ukdeled.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Official Website : Click Here

SBI Infrastructure Fund में अगर आपने 5000 रुपए महीने निवेश किये होते और ये अपने 5 साल तक लगातार किया होता तो आपको कुल 3 लाख रुपए निवेश करने थे जबकि आपको इसके बदले में 7,31,016 रुपए मिलते क्योंकि इसने 5 सालों में 143.67% रिटर्न दिया है. Click Here For More Detail


Share on

Leave a Comment