80wash washing machine:-80 सेकंड में कपड़े धो देगी ये मशीन
भारत के स्टार्टअप दिन पे दिन कमाल करें जा रहे हैं, भारत के कुछ लोगों ने मिलकर एक ऐसी washing machine बनाई है जिसमें 80 सेकेंड में कपड़े साफ होते हैं और बहुत ज्यादा पानी भी नहीं लगता और तो और डिटर्जेंट की भी बचत होती है, घर परिवार में कपड़े धोने का काम बड़ा मुश्किल भरा होता है अगर आपने कभी अपनी माता जी या पत्नी जी को कपड़े धोते हुए देखा होगा, और तो और अगर आपके घर में washing machine नहीं है तो ये कपड़े धोने का काम पहाड़ तोड़ने से कम भी नहीं है क्योंकि एक तो इसमें पानी बहुत ज्यादा खर्च होता है और समय तो इतना बर्बाद होता है कि उतनी देर में व्यक्ति पता नहीं अपने कितने काम निपटा लेगा और साथ ही डिटर्जेंट की वजह से हाथों में भी परेशानी होती है.
इसी परेशानी का हल एक देसी स्टार्टअप ने अपनी washing machine से निकाला है, इस washing machine का नाम है 80wash जिसकी मदद से सिर्फ 80 सेकेंड में कपड़ों को आधे कप पानी से साफ किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
80wash कंपनी है कौन?
80Wash चंडीगढ़ की एक कंपनी है जिसने एक वाटरलेस वॉशिंग मशीन बनाई है, 80Wash मुख्य रूप से दो परेशानी को सॉल्व करने की कोशिश कर रही है.पहली ये की मशीन ऑटोमैटिक हो, कम पानी में ओर बिना डिटर्जेंट के कपड़ो को अच्छे से साफ कर,और समय की बचत हो, इसके लिए रूबल गुप्ता, नितिन कुमार सलूजा और विरेंद्र सिंह ने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की, इनकी मशीन 80 सेकेंड में कपड़ों को साफ कर सकता है. हालांकि, सफाई का टाइम (स्पिन) कपड़ों और दाग के हिसाब से बढ़ता है.
80wash Washing machine किस टेक्नोलॉजी पर काम करता है
80wash washing machine ISP स्टीम टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जो बैक्टेरिया को लो फ्रिक्वेंसी, रेडियो फ्रिक्वेंसी पर बेस्ड माइक्रोवेव की मदद से मारती है, इसमें आप मेटल कंपोनेंट और PPE किट्स को भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा समय और थोड़ा पानी खर्च करना होगा.
80wash washing मशीन कपड़ों पर लगे दाग, धूल और कलर को भी साफ करती है. जिसके लिए रूम टेम्परेचर पर ड्राई स्टीम जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है.इस machine की एक सिंगल साइकिल में आप 80 सेकेंड में लगभग 5 कपड़े धो सकते है, जिसके लिए आपको सिर्फ आधे कप पानी की जरूरत पड़ेगी।
80 wash washing मशीन के स्टार्टअप का ये भी कहना है कि इसके लिए किसी डिटर्जेंट की जरूरत नहीं होगी, ज्यादा दाग होने पर मशीन धुलाई की साइकिल्स बढ़ा देगी. यह क्षमता 7-8KG वाले मॉडल की है. वहीं 70 से 80 KG वाले मॉडल की क्षमता 50 कपड़ों को साफ करने की है. जिसमें 5 से 6 ग्लास पानी खर्च होगा.
स्टार्टअप ने चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली के होटल्स और हॉस्पिटल में अपनी 80Wash washing machine को को लगाया है जहाँ यह use and pay मॉडल पर चलती है, होस्टल में कंपनी स्टूडेंट्स को 200 रुपये प्रति माह का सब्सक्रिप्शन दे रही है, जिसमें वह अनलिमिटेड कपड़े धो सकते हैं.
80wash washing machine price
India mart पर मशीन की कीमत 55000 है और इसकी कैपेसिटी 7kg, जिसमें फुल्ली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड फंक्शन है machine की वारंटी 2 year और इसे स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है जिसकी अधिकतम स्पिन स्पीड 100 RPM है मशीन चलने के लिए 220 vlot लेती है, अगर बात करे डिस्प्ले की तो इसमें LED डिस्प्ले है
वॉशिंग मशीन ने कपड़े धोने के काम को आसान बना दिया है, लेकिन इसकी बहुत बड़ी कीमत हमें चुकानी पड़ी है. एक तो मशीन को खरीदने और चलाने पर पैसे खर्च करने होते हैं, साथ ही इसमें खर्च होने वाले पानी का आंदाजा लगाना मुश्किल है. जहां दुनियाभर के कई हिस्सों में लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है, लेकिन कई लोग वॉशिंग मशीन में सैकड़ों लीटर पानी थोड़े से कपड़े साफ करने में बर्बाद हो जाता है, डिटर्जेंट की वजह से कपड़ों का फैब्रिक भी खराब हो जाता है.कई रिपोर्ट का मानना है कि ये मशीन इस परेशानी का हल निकाल सकती है।
80wash washing machine के फाउंडर फंडिंग के लिए इन दिनों shark tank India season 3 में आये है जिसमें Amit Jain जैसे शार्क भी है जिन्होंने 10 हजार करोड़ की car Dekho कंपनी बनाई है.
ये भी पड़े:-शेयर मार्केट में 1.5 करोड़ हारे, फिर 10 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी दी